Ind vs Eng 2021 : Pujara’s flop show continue, Might be dropped from the team | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-13 67




The second test between India vs England is being played at Lord's. By the end of the first day's play, India scored 276 runs for the loss of 3 wickets, in which KL Rahul played a brilliant century innings. In this match, all the batsmen are seen in good form, then Cheteshwar Pujara once again proved to be a flop. In the first innings, Pujara scored just 9 runs off 23 balls. His poor form has now become a concern for the team. Perhaps after this match he can be dropped from the team.


भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल ख़तम होने तक 3 विकेट खो कर 276 रन्स बना लिए है जिसमे के एल राहुल ज़बरदस्त तरीके से शतकीय पारी खेली। इस मैच में सभी बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है तो वही चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में पुजारा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए महज़ 9 रन्स ही बनाये। उनकी ख़राब फॉर्म अब टीम के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। शायद इस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।


#IndvsEng2021 #CheteshwarPujara #LordsTest